अजहर, महेश ने छोड़ा ईटीवी, गोविंद प्रभात खबर से जागरण पहुंचे
05-02-2018 17:48:38 पब्लिश - एडमिन
ईटीवी से बीते 16 साल से जुड़े रहे अजहर कुरैशी ने इस्तीफा दे दिया है। अजहर नये फील्ड में किस्मत आजमाने के मूड में बताये जाते हैं। उधर रामगढ़ (झारखंड) से सूचना है कि प्रवीण गोविन्द ने प्रभात खबर को टा टा कर दिया है। वह दैनिक ‘‘जागरण’’ के साथ नयी पारी शुरू करेंगे। गोविन्द को जागरण का रामगढ़ ब्यूरो चीफ बनाया बनाया गया है। वह इंडो-नेपाल प्रेस क्लब से जुडे हैं। इस बीच नक्सल प्रभावित बस्तर में कार्यरत टोटल न्यूज के साथ महेश राव ने नई शुरूआत की है। वह पूर्व में नक्सल प्रभावित सुकमा में ईटीवी छत्तीसगढ़ को सेवा दे चुके हैं। महेश ने ईटीवी को अलविदा कह दिया है।