‘‘पश्तूनों’’ ने मांगीे पाकिस्तान से आजादी
05-02-2018 18:16:37 पब्लिश - एडमिन
इस्लामाबाद। आन्तरिक कलह से गुजर रहे पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद के प्रेस क्लब के बाहर एकत्रित हजारों पश्तूनों नागरिकों ने ‘‘पाकिस्तान से आजादी चाहिए’’ के नारे लगाये। पश्तूनियों ने पाकिस्तान की स्थानीय सरकार पर दमन का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके मानवाधिकार का निरन्तर उल्लंघन हो रहा है। हजारों पश्तूनी नागरिक आजादी के नारे लगाते हुए आरोप लगाया कि पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसी ने संघीय प्रशासित आदिवासी इलाके (थ्।ज्।) और अफगानिस्तान में आतंकवादियों को पनाह दी हुई है जहां से आतंकवादी अपना नेटवर्क विस्तार करने में लगे हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान में लम्बे समय से सरकार विरोधी प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है। इससे पूर्व गिलकिट-बाल्टिस्तान में अवैध कराधान के विरूद्ध हजारों लोग सड़कों पर उतरे थे। अंजुमन ए ताजरान और अवामी एक्शन कमेटी के आह्वान पर हजारों लोगों की भीड़ ने स्थानीय सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।