तेलुगु न्यूज एंकर राधिका ने की आत्महत्या
02-04-2018 16:51:11 पब्लिश - एडमिन

हैदराबाद। लोगों को देश दुनिया की खबरों से परिचित कराने वाली तेलुगु न्यूज चैनल ‘‘वी 6’’ की महिला एंकर राधिका रेडडी ने पारिवारिक तनाव के चलते बहुमंिजला इमारत से कूद कर खुद खबर बन गयी। राधिका रेड़डी पति से तलाक के बाद हैदराबाद के मूसापेट इलाके की बहुमंजिला इमारत श्री विला अपार्टमेंट में कमरा नम्बर 204 में माता-पिता और बेटे के साथ रह रही थी। एक साल पूर्व राधिका का पति से मनमुटाव के चलते तलाक हो गया था। राधिका ने छोड़े गये सुसाइड नोट में लिखा कि ‘मेरा दिमाग मेरा दुश्मन है। मैं डिप्रेशन में हूं और यह खतरनाक कदम उठाने जा रही हूं।’ पुलिस ने राधिका का शव पोस्टमार्टम भेजकर जांच शुरू कर दी। पुलिस राधिका के फोन काल्स की डिटेल खंगाल रही है। राधिका के परिचितों को भरोसा नहीं हो रहा है वह उनके बीच नहीं रही।